फ्लोर मिल शुरू , अब परेशानी नहीं होगी

ग्वालियर ।शहर के साथ ही पूरे ग्वालियर-चंबल अंचल में दाल, चावल व आटे की सप्लाई फिर से बहाल हो गई है। फ्लोर मिलों में प्रोडक्शन शुरू हो गया है। ऐसे में लगभग पुराने दामों पर ही बाजार में खाद्य सामग्री पहुंचने लगी है। बानमोर व मालनपुर स्थित अकेले ओमश्री शुभलाभ प्राइवेट लिमिटेड में बीते 3 दिन में 250 टन आटा तैयार हुआ है। हालांकि कुछ दिनों से प्रोडक्शन बंद होने के कारण यह आटा बनने के साथ ही विभिन्न स्थानों पर सप्लाई होकर खप रहा है। कई अन्य फ्लोर मिल में भी प्रोडक्शन शुरू हो फिलहाल गया है, लेकिन उद्यमियों को आटा व महाराष्ट्रदाल मिल संचालन हेत गेंह आदि  दालें मटेरियल जुटाने के लिए खासी मशक्कत प्रोसेस करना पड़ रही है। वहीं कोरोना के चलते तैयार अंचल से कामगारों का पलायन हो चुका है, जो लगातार जारी है। ऐसे में कुशल कामगार तोक्या,अर्धकशलव अकशल सरसों कामगारों का इंतजाम भी बड़ी मुश्किल नहीं से हो पा रहा है। गालव आटा प्रा.लि. है बानमोर समेत कई अन्य फ्लोर मिल अभी शुरू नहीं हो सके हैं।