ग्वालियर।कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए लागू हुए लॉक डाउन की बजह से शहर में कई लोगों को परिवार का पेट भरने अपना व्यवसाय बदलना पड़ा है। इनमें ऐसे लोग शामिल हैं, जो हाथ ठेलों पर पोहा,जलेबी, पानी पूरी, आलू टिक्की, छोले भटूरे, इडली, सांभर, डोसा, मंचूरियन, सब्जी - पूरी, सहित अन्य खान पान की वस्तुएं बेचते थे। इससे रोज कमाते और परिवार का पेट भरते थे। लॉकॉडाउन में इनके ठेले बंद हैं, इसलिए आमदनी नहीं हो रही। 14 अप्रैल तक लॉक डाउनचलेगा, इसलिए इन लोगों ने तब तक के लिए अपना व्यवसाय बदल लिया है। इन्होंने फल और सब्जी के ठेला लगाना शुरू कर दिया है। क्योंकि लॉकडाउन में फल और सब्जी बेचने पर प्रतिबंध नहीं है।
पेट भरने कई लोगों ने बदला व्यवसाय