भोपाल।शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ सोमवार की रात 9 बजे राजभवन में ली। इससे पहले, सोमवार की शाम को उन्हें बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था।
शिवराज चौहान को पार्टी दफ्तर में आयोजित एक बैठक के दौरान चुन लिया गया। बैठक में दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश के पर्यवेक्षक अर्जुन सिंह और राज्य के प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे भी शामिल हुए।