शहरों व बाजारों में आवश्यक होने पर ही जायेंः कलेक्टर

ग्वालियर। कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय व विशेषज्ञों की एडवाइजरी को हर हालत में मानें। कोरोना से जागरूकता व सतर्कता ही बचाव है। जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने  कहा कि एक स्थान पर अधिक लोग न जुटें। मेरी तो आम लोगों व देहात में रहने वाले लोगों से अपील है कि वह अति आवश्यक होने पर ही शहर में आयें। 
जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचने के लिये शहर के बाजारों में भी जाने से बचें। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर इससे लड़ सकते हैं। कलेक्टर ने कहा कि आम लोगों से अपील है कि वह बाजारों में न जायें, ताकि कोरोना का फैलाव रोका जा सके। 
जिला कलेक्टर ने सत्ता सुधार के इस सवाल पर कि उठावनी व अंतिम संस्कार में शामिल होने वाली भीड़ कोरोना से बचाव के उपाय नहीं अपना रही है, पर जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि इस संदर्भ में वह उठावनी स्थान पर सेनेटाइज करने के निर्देश जारी कर रहे हैं।