कटनी | कलेक्टर शशिभूषण सिंह एवं जिला स्वास्थ्य प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व सावधानियां बरतने के साथ ही सभी जनों से अनावश्यक रुप से बड़े आयोजनों को टालने की अपील की है। जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवायजरी में कहा गया है कि 18 मार्च 2020 तक दुनिया भर में 160 देशों में 1.98 लाख व्यक्ति कोरोना से संकृमित हो चुके हैं, जिनमें से 7984 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। यह आंकड़े हर मिनट बढ़ते जा रहे हैं। वहीं प्रदेश सहित अपने जिले में अभी तक कोई कोरोना ग्रस्त व्यक्ति नहीं पाये जाने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई है। फिर भी सतर्क रहने की महती आवश्यकता है।
भारत शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार चीन, इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया, फ्रान्स, जर्मनी, मिडिल ईस्ट के चिन्हित देशों से आने वाले विदेशी नागरिकों के चुनिन्दा वर्ग को 15 अप्रैल 2020 तक वीजा जारी नहीं किया जायेगा। जबकि इन देशों से आने वाले भारतीय व अन्य नागरिकों या चिन्हित स्थानों पर 14 दिवस क्वारेन्टाईन पर रखा जायेगा। इस श्रेणी के किसी भी व्यक्ति के संज्ञान में आने पर निकटतम चिकित्सालय या थाने में अनिवार्यतः सूचना देने की अपील की गई है। खांसी, बुखार या सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण नहीं होने पर प्रयोगशाला में जांच कराने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन यदि यह लक्षण मौजूद हैं और संबंधित द्वारा उल्लेखित देशों की यात्रा की है या कोरोना ग्रस्त रोगी के सीधे संपर्क में आने पर जांच किया जाना अनिवार्य है।
संक्रमण से बचाव के लिये टालें बड़े आयोजन - कलेक्टर