संकष्ठ चतुर्थी पर भक्तों ने रखा व्रत किया गणेश का पूजन

ग्वालियर। 12 मार्च को भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी मनाई गई। यह चतुर्थी हर साल चैत्र कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है। इस दिन लोगों ने उपवास आदि रखकर भगवा गणेश का पूजन किया।


भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए लोग भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर व्रत रखते हैं। माना जाता है चतुर्थी पर व्रत रखने से सभी प्रकार के विघ्न दूर हो जाते हैं। भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी पर लोगों ने सुबह उठकर भगवान गणेश का ध्यान आदि किया। इसके बाद व्रत का संकल्प लेकर लाल रंग का वस्त्र धारण कर भगवान की पूजा अराधना कर गणेश चालीसा का पाठ किया। इसके साथ भगवान को लाल और पीले पुष्प अर्पित किए।