रमेश अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल से लेकर ग्वालियर में तमाम कांग्रेसियों के इस्तीफे
ग्वालियर। ग्वालियर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं का इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। ग्वालियर में सिंधिया समर्थक तमाम कांग्रेसियों के इस्तीफे देना सामने आया है।

पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, मेला उपाध्यक्ष डाॅ, प्रवीण अग्रवाल, रमा पाल समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने अपने पदों व कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। सबने एक सुर में कहा है कि हम श्रीमंत के साथ है उनका जो भी निर्णय हो वह सर्वोपरि है।