ग्वालियर । उटीला थाना पुलिस ने हत्या के मामले में काफी समय से फरार इनामी बदमाश को पकड़ा है।
थाना प्रभारी उटीला डाॅ0 संतोष यादव ने बताया कि मुखबिर सूचना जानकारी मिली कि हत्या के मामले में फरार इनामी बदमाश को भोगीपुरा तिराहे के आसपास देखा गया है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी उटीेला ने मय थाना बल के मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर हत्या के मामले मे फरार बदमाश जमील खान पुत्र कमल खान उम्र 40 साल निवासी भटपुरा सानी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाश हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी पर एसपी ने 5हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि गत 28 जनवरी 2020 को थाना उटीला पर सूचना प्राप्त हुई कि सालिगराम पुत्र गौरीशंकर पाठक निवासी ग्राम भटपुरासानी की हत्या कर बदमाश सत्तार खान पुत्र सुफेदा खान नाथू उर्फ नथुआ पुत्र इशाक खान चटट्ान उर्फ अफसर उद्दीन पुत्र रजा खानं जमील खान पुत्र कमल खान निवासी ग्राम भटपुरा सानी, फरार हो गये है। सूचना पर थाना उटीला मे हत्या का मामला दर्ज कर फरार बदमाशों की तलाशी कर तीन बदमाशों सत्तार खान .नाथू उर्फ नथुआ चटट्ान उर्फ अफसर उद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था एवं बदमाश जमील खानघटना दिनांक से फरार चल रहा था।
पुलिस ने हत्या के मामले में फरार इनामी बदमाश को पकड़ा
• Sharif Khan