आईटीएम ग्लोबल में स्टूडेंट्स के लिए रखा गया सिंगिंग काॅम्पटीशन।
ग्वालियर । कोई केसियो पर स्वयं धुन बजाकर भक्ति गीत पेश कर रहा था तो कोई गिटार के साथ देशभक्ति गीत को आवाज दे रहा था। सभी प्रतिभागी स्टूडेंट्स की मीठी आवाज और मासूमियत के साथ उनका सुर छेड़ना, हर किसी को मंत्रमुग्ध कर रहा था।
आईटीएम ग्लोबल स्कूल में ग्रेड 2 से 9 तक के स्टूडेंट्स के लिए सिंगिंग काॅम्पटीशन रखा गया, जिसमें स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपनी गायन प्रतिभा का परिचय दिया। इसके अंतर्गत स्टूडेंट्स ने देशभक्ति और भक्ति गीत के साथ ही क्लासिकल सांग्स की भी शानदार परफाॅर्मेंस दी। खास बात यह थी कि स्टूडेंट्स ने माइक पर कांफिडेंस के साथ गाना गाया। कई प्रतिभागी स्टूडेंट्स ने गिटार व अन्य इंस्ट्रूमेंट्स के साथ भी प्रस्तुति दी। काॅम्पटीशन में निर्णायक के तौर पर सिद्धार्थ मजूमदार, सरोज प्रिंस राकेश और प्रदीप कश्यप उपस्थित रहे। आखिर में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर आईटीएम ग्लोबल स्कूल के प्रिंसीपल पीएफ करकारिया ने कहा कि स्टूडेंट्स के अंदर कई छिपे टैलेंट होते हैं, ऐसे में इस तरह के आयोजन उस टैलेंट को बाहर लाने में मदद करते हैं। इससे बच्चों को कांफिडेंस भी आता है और अगर उनमे वाकई बेहतरीन टैलेंट है तो उसे निखारनें में सहयोग भी मिलता है।
यह रहा रिजल्टः
काॅम्पटीशन में जूनियर कैटेगरी के अंतर्गत फस्र्ट आयुष्मान, सेकंड पाॅजीशन पर कनिष्क दंडौतिया व अथर्व शर्मा थर्ड पाॅजीशन पर रहे। वहीं सीनियर कैटेगरी में फस्र्ट सुमंगलम अवतार शर्मा, सेकंड शिवानी बैनर्जी व अक्षत कुशवाह थर्ड पाॅजीशन पर आए।