ग्वालियर । कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए नगर के नागरिकों को आवश्यक सामग्री क्रय करने में परेशानी न आए, इसके लिये जिला प्रशासन ने 18 अतिआवश्यक सामग्री प्रथम चरण में 23 दुकानदारों के माध्यम से होम डिलेवरी कराने की सुविधा लोगों को प्रदान की है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने उक्त आशय की जानकारी स्मार्ट सिटी कार्यालय ग्वालियर में आयोजित व्यापारी बंधुओं की बैठक में दी ।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री महिप तेजस्वी, सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी संयुक्त संचालक श्री राजीव सिंह सहित नगर के व्यापारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जायेगी। इसके लिये प्रथम चरण में नगर में 23 दुकानदारों द्वारा जो आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी, उनमें आटा, चावल, दाल (तुअर, चना, मूंग), तेल (रिफान्ड, सरसों), नमक, शक्कर, पोहा, धनिया, मिर्च, हल्दी, राजमा, सोयाबीन बड़ी, बेसन, सूजी, नहाने का साबुन, डिटर्जेंट पाउडर, बर्तन धोने का बार एवं टूथपेस्ट शामिल है।
नागरिकों को होम डिलेवरी के माध्यम से 18 प्रकार की मिलेगी आवश्यक सामग्री
• Sharif Khan