भोपाल। कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए राजधानी भोपाल के लोग गंभीर हो गए हैं। मेडिकल स्टोर, सब्जी और किराना स्टोर पर गोले बना दिए गए हैं, जिसमें खड़े होकर लोग सामान, दवाएं खरीद रहे हैं। मार्किंग गोले में खड़े होकर लोग अपनी बारी का इंतजार भी कर रहे हैं। इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को रबी की फसल के उपार्जन और लॉक डाउन की वजह से किसानों को हो रही समस्या के संबंध में मंत्रालय में मीटिंग बुलाई तो वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। सभी अधिकारियों के बीच एक मीटर का फासला रखने के लिए एक-एक कुर्सी छोड़कर मास्क लगाकर बैठे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना की चुनौती से निपटने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज को दो पत्र लिखे हैं, पहले पत्र में छह बिंदुओं कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सुझाव दिए हैं और दूसरे में किसानों की समस्याएं उठाईं हैं।
मुख्यमंत्री की मीटिंग में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, एक कुर्सी छोड़ मास्क लगाकर बैठे सीएम और अधिकारी