लोगों ने लॉकडाउन नहीं माना तो लगा दिया कर्फ्यू

नई दिल्ली। पंजाब सरकार ने सोमवार से लेकर 31 मार्च तक पूरे राज्य में लॉक टाउन के आदेश दिए थे। आवश्यक चीजों को ही छूट दी गई थी लेकिन आज न केवल आवाजाही जारी रही बल्कि कुछ ऐसी दुकानें भी खुली रहीं जो आवश्यक वस्तुओं के अधीन नहीं आतीं। इसके अलावा ऑटो भी धड़ल्ले से चल रहे थे जबकि इस पर शुक्रवार आधी रात से ही रोक लगा दी गई थी।
 पंजाब में लॉक डाउन के बावजूद लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर आवाजाही जारी रखने पर सरकार ने राज्य में पूरा कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। अगर किसी व्यक्ति को छूट चाहिए तो उसे विशेष कारण बताना होगा और निश्चित समय के लिए ही छूट दी जाएगी।