ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव प्रो. एपीएस चौहान ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए कुलपति के साथ सामंजस्य बैठाकर विश्वविद्यालय को नया आयाम देंगे। उन्होंने कहा कि शोध को बढ़ावा देने पर विशेष फोकस रहेगा। इसके साथ ही छात्र हित उनकी प्राथमिकता रहेगी, जिससे कि यूनिवर्सिटी का भी विकास होगा।
कुलसचिव चौहान ने किया पदभार ग्रहण,कहा विश्वविद्यालय को देंगे नए आयाम