कोरोना से मंगलवार को दो लोगों ने दम तोड़ा, देश में अब तक 45 लोगो की मौत हो चुकी है

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। संक्रमण से अब तक 45 मौतें हो चुकी हैं। मंगलवार सुबह एक महिला और एक बुजुर्ग की जान गई। केरल के तिरुवनंतपुरम में कोरोना पॉजिटिव 68 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज के अफसर के मुताबिक, उसकी किडनी फेल हो चुकी थी। वहीं, मध्यप्रदेश के इंदौर में 49 साल की महिला जरीन बी ने सोमवार देर रात दम तोड़ दिया। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, वह डायबिटीज और हाई ब्लडप्रेशर की भी मरीज थी।