ग्वालियर। ग्वालियर में स्थित भारत सरकार का सबसे महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान एबीवी ट्रिपल आईटीएम (अटल बिहारी वाजपेयी इंडियन इंस्टीटयूट आफ इन्र्फोमेशन टेक्नोलाॅजी एण्ड मैनेजमेंट) पर भी कोरोना वायरस के डर के चलते ताला लटक गया है। इस संस्थान के सभी छात्र छात्राओं को उनके घर या नजदीकी रिश्तेदारों के यहां भेज दिया गया है।
देश के इस सबसे महत्वपूर्ण सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान को बीती सायं से ही बंद करने के आदेश भारत सरकार ने दे दिये हैं। कल सायं आदेश प्राप्त होते ही संस्थान के निर्देशक ने सभी छात्र छात्राओं को बुलाकर उन्हें कोरोना वायरस के चलते संस्थान बंद होने की जानकारी दी। यह संस्थान अभी फिलहाल 31 मार्च तक बंद किया है, आगे की स्थिति 31 मार्च को तय की जायेगी।
एबीवी ट्रिपल आईटीएम ग्वालियर में वर्तमान में 1000 छात्र-छात्रायें विभिन्न इंजीनियरिंग पाठयक्रमों में अध्ययनरत हैं। इसके अलावा एमबीए पाठयक्रमों में अलग से छात्र छात्रायें भी हैं। संस्थान के सूत्रों ने बताया कि संस्थान के सभी बाॅयज और गल्र्स छात्रावास खाली करा दिये गये हैं। केवल संस्थान के महत्वपूर्ण प्रशासनिक अधिकारी ही प्रशासनिक भवनों में बैठ रहे हैं। इसके अलावा संस्थान में विजिटर्स प्रवेश, बाहरी व्यक्तियों का आना, काॅन्ट्रेक्ट लेबर के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई हैं। संस्थान के कर्मचारियों को भी घरों में ही रहने को कहा गया है।