कॉलेजों में ऑनलाइन क्लासेस भी बंद

ग्वालियर। नोवल कोरोना वायरस के खौफ के चलते उच्च शिक्षा विभाग ने सरकरी कॉलेजों की ऑनलाइन कक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है। यह कक्षाएं हर जिले के चुनिंदा कॉलेजों में आयोजित की जाती हैं। प्रत्येक विषय की कक्षाएं अलग-अलग तिथियों में लगती हैं। जिनमें पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों को शामिल किया जाता है।


वहीं अन्य जो भी  वर्चुअल कक्षाएं अटेंड कर  सकते हैं। जिस कॉलेज में वर्चुअल कक्षा लगती हैं,उसके विद्यार्थियों के अलावा जिले के दूसरे कॉलेजों के विद्यार्थी भी शामिल होते हैं। वर्चअल क्लास में प्रोजेक्टर के जरिए भोपाल से ही ऑनलाइन व्याख्यान होता है। अगामी तिथियों में जिन प्रोफेसरों का व्याख्यान होना था,उन्हें भी सूचित कर दिया गया है कि कोरोना वायरस की बजह से कक्षाएं स्थगित की गई हैं। आगामी तिथि बाद में घाषित की जाएं। बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना वायरस के कारण सभी यूनिवर्सिटी सहित शासकीय व अशासकीय कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीं सेमीनार, वर्कशॉप, कान्फ्रेंस सभी पर रोक लगा दी गई है। जिन कार्यक्रमों में ज्यादा संख्या में लोग उपस्थित होते हैं, ऐसे सारे कार्यक्रम आयोजित नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। चूंकि कक्षाओं में भी विद्यार्थियों की संख्या होती है, इसलिए कक्षाएं बंद कराई गई हैं।