कलेक्‍टर द्वारा जरूरतमंदों के लिए आगे आने की अपील

गुना | कलेक्‍टर एस. विश्‍वनाथन द्वारा जिले के नागरिकों एवं स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं से कहा गया है कि जिले में धारा 144 अंतर्गत प्रतिबंधात्‍मक आदेश जारी किए गए हैं। किसी भी गरीब, जरूरतमंद, दिहाड़ी मजदूरी को खाद्य सामग्रियों के लिए परेशान नही होना पड़े इस उद्देश्‍य से गुना शहर में गरीब लोगों, दिहाड़ी मजदूर एवं अन्य जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरण करने का कार्य नगर पालिक परिषद गुना में किया जा रहा है। जिस किसी स्वयंसेवी संस्था, व्यक्ति खाद्य सामग्री दान देना चाहता है वह हेल्पलाइन नंबर 07542-259744 पर अपना पता एवं खाद्य सामग्री की संख्‍या नोट करा सकता है। इस हेतु डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं प्रभारी मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिक परिषद श्रीमति सोनम जैन को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।