भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बाड़ा बयान दिया है। भोपाल में मीडिया से बात करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि जरूरत पड़ी तो वे भी बेंगलुरू जा सकते हैं। सीएम कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार करने के विरोध और बंधक बनाए गए विधायकों से मिलने के लिए बेंगलूरू जा सकते हैं।
गौरतलब है कि बुधवार की सुबह कांग्रेस विधायकों से मिलने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह बेंगलुरू स्थित होटल रमाड़ा पहुंचे थे, जिस पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया था। बाद में वे अन्य नेताओं के साथ धरने पर बैठ गए। ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ उन्हें भी हिरासत में ले लिया था। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।