जिले की सीमाओं के भीतर 09 आश्रम स्‍थल घोषित

अशोकनगर | कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट डॉ.मंजू शर्मा द्वारा जारी आदेश अनुसार नोवल कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं बचाव की दृष्टि से घोषित किए गए संपूर्ण लॉक डाउन को प्रभावी रूप से लागू करने की दृष्टि से जिले की सीमाओं के भीतर 09 आश्रय स्‍थल घोषित किए गए हैं। जारी आदेश अनुसार ये आश्रय स्‍थल राजपुर में शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय, शाढौरा में शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय, अशोकनगर में शासकीय उत्‍कृष्‍ट विद्यालय, चंदेरी (प्राणपुर) में शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय, चंदेरी में कस्‍तूरबा गांधी बालिका छात्रावास, पिपरई में शासकीय कन्‍या छात्रावास, ईसागढ में शासकीय मॉडल स्‍कूल, मुंगावली में शासकीय मॉडल स्‍कूल तथा बहादुरपुर में शासकीय हायर सेकेण्‍ड्री स्‍कूल शामिल हैं।