दतिया | कोराना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए दतिया जिले में स्थापित जिला कोष हेतु कर्मचारियों के डयूटी आदेश में संशोधन किया गया है।
संशोधित आदेश के मुताबिक प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक लेखा अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत आशीष जैन मोबाइल नम्बर 9425364450, खंड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत राजेन्द्र सिंह चौहान मो. नम्बर 9425122811, राजेन्द्र दुवे मोबाइल नम्बर 9893302820, बृजमोहन दुवे मोबाइल नम्बर 8839926073 एवं लक्ष्मण साहू तथा दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक ऑडिटर जिला पंचायत दतिया राजवीर सिंह 8878881790, देवेन्द्र कुमार गुप्ता मोबाइल नम्बर 9893912585, शैलेन्द्र सक्सैना 9425114733 एवं मिथुन आदिवासी की डयूटी लगाई गई है