ग्वालियर। भारतीय जनता के वरिष्ठ नेता डाॅ. सतीष सिंह सिकरवार ने आज मध्यप्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराज सिंह को ग्वालियर की जनता को कोविड-19 (कोरोना) वायरस के कारण हो रही परेषानियों से अवगत कराने के लिए पत्र भेजा। डाॅ. सिकरवार ने मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान को पत्र के माध्यम से बताया कि 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा में कई ऐसे गरीब हितग्राही है, जिनके पास गरीबी रेखा राषन कार्ड, ए.पी.एल. राषन कार्ड के साथ हाथठेला कार्ड, भवन निर्माण कार्ड, घरेलू महिला कामकाजी कार्ड, मुख्यमंत्री सबंल कार्ड एवं केषषिल्पी कार्ड और ऐसे परिवार भी है जो अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अंतगर्त आते है। इन हितग्राहीओं की खाधय् पर्ची नही आ रही है, जिसके कारण इन हितग्राहीओं को राषन नही मिल पा रहा है। इन परिवारों का भरण-पोशण दैनिक मजदूरी पर निर्भर रहता है। डाॅ. सिकरवार ने बताया कि क्षेत्र में कोविड-19 कोरोना के प्रकोप के कारण ये हितग्राही मजदूरी करने नही जा पा रहे है, जिसके कारण इन परिवारों में भूखमरी एवं गृह युद्ध जैसे हालात पैदा हो चुके है। सैकड़ो की तादाद में ऐसे हितग्राही मेरे पास मदद के लिए आये, इन परिवारों को मैनें आष्वाषन दिया है कि मुख्यमंत्री द्वारा आपकी हर संभव मदद की जायेगी। डाॅ. सिकरवार ने मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान निवेदन किया है कि ऐसे परिवार जिनकी खाधय् पर्ची नही आने से राषन नही मिल रहा है, इन परिवारों को तीन माह का राषन दिलवाने की कृपा करे, जिससे ये परिवार कोविड-19 (कोरोना) वायरस से लड़ सके एवं अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके।
जनता की समस्याओं को लेकर डाॅ. सिकरवार ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा