रासेयो के छात्रों ने घर-घर जाकर लोगों से की अपील
ग्वालियर। करॉना वायरस से बचाव के लिए मध्य भारत शिक्षा समिति द्वारा संचालित माधव विधि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाई के स्वयंसेवकों ने जन-जागरण अभियान चलाना शुरू कर दिया है। छात्रों ने शहर की आसपास की कॉलोनियों के घर-घर जाकर लोगों को करॉना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनने की अपील की। इसके साथ ही 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू में घरों से नहीं निकलने के लिए लोगों से आग्रह किया। छात्र लोगों के घरों पर मास्क पहन कर ही जा रहे हैं। सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील भी कर रहे हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीति पांडे ने बताया कि करॉना वायरस एक प्राकृतिक आपदा व विश्व व्यापक संकट है। हर व्यक्ति करॉना से बचाव के लिए मास्क पहन कर ही घर से निकले, सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील मानें और रविवार के जनता कर्फ्यू के तहत घरों में रहे हैं। 31 मार्च तक ज्यादा सावधानी बरते। बच्चे व बुजुर्ग घरों से बाहर नहीं निकलें।