ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशवासियों से अपील की गई है कि 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू करें। इस दिन लोग दिनभर घर से बाहर न निकलें। इसका शहर के व्यापारियों ने समर्थन किया है। रविवार को शहर के सभी बाजार बंद रहेंगे। इधर, प्रशासन ने भी जनता कर्फ्यू की तैयारियां शुरू कर दी हैं। रविवार को सुबह से ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। वहीं, प्रशासन के अफसर भी मुस्तैद रहेंगे। इतना ही नहीं सभी रेस्टारेंट और लोकल परिवहन भी बंद रहेगा। वहीं शहर के बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात की गई है, ताकि संदिग्ध की पहचान होने उसकी तुरंत जांच की जा सके।
कोरोना वायरस के फैलते असर के बाद अब शहर के हर बाजार, दुकान, आफिस और सार्वजनिक स्थानों पर बस कोरोना की चर्चा है और लोग धीरे-धीरे इससे भयभीत भी होते नजर आ रहे हैं। आलम यह है कि अब लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर जाने में डर भी लग रहा है। हालंकि जिला प्रशासन द्वारा लोगों से कोरोना से डरने की जगह सावधानी बरतने की अपील की है। वहीं कोरोना के असर के चलते लोगों में लाॅकडाउन का भय भी सता रहा है और राशन और सब्जियों की दुकानों पर लोगों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है।
कोरोना वायरस के फैलते प्रभाव के बीच प्रशासन ने जहंा धार्मिक स्थलों पर भीड़ जमा करने पर रोक लगा दी है तो वहीं शहर के ज्यादातर बडे मंदिरों ने श्रद्धालुओं के लिए अपने कपाट बंद कर दिए हैं। शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान भी मस्जिदों में काफी कम संख्या में ही लोग नमाज अता करने पहंुचे प्रशासन ने शहर काजी सहित सभी मस्जिदों के मौलानाओं को मस्जिद में भीड़ जमा न करने की जानकारी दे दी है।
शहर के जेएएच सहित विभिन्न अस्पतालों में भी कोरोना वायरस का भय देखने को मिल रहा है और यहंा रोजाना की अपेक्षा काफी संख्या में मरीज पहंुच रहे है। ओपीडी में सबसे ज्यादा हालत खराब है यहंा मेडीसन विभाग और ईएनटी विभाग में मरीजों की लंबी-लंबी लाईनें देखने को मिल रहीं हैं।
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कोराना अलर्ट को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन प्रभावी रूप से हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही आम जनों को कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानियां बरतने के लिए जागृत करने का कार्य भी वृहद स्तर पर किया जाए। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में आईसोलेशन सेंटर एवं होम क्वारेंटाईन सेंटरों में सभी व्यवस्थाएं की जाएं।