ग्वालियर। अलख सामाजिक एवं जन कल्याण समिति ग्वालियर द्वारा संस्कृति संचालनालय भोपाल के सहयोग से एक जागरूकता कवि सम्मेलन का आयोजन कल मंगलवार को निंबालकर की गोठ नंबर दो, हुजरात पुल के पास दोपहर 2 बजे से किया जाएगाकार्यक्रम कवि सम्मेलन एवं साहित्यिक चर्चा में ग्वालियर अंचल के प्रमुख कवि एवं शायर अमित चितवन, जितेंद्र तिवारी, के के पांडे ,मनोज मधुर ,कवियित्री कादंबरी आर्य एवं प्रतिभा शर्मा अपनी रचनाओं का पाठ कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी ग्वालियर सुमन गुर्जर मौजूद रहेंगी। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी शालीन शमा करेंगे। कार्यक्रम खान ने उपस्थित रहने की अपील की है।
जन जागरूकता कवि सम्मेलन कल