जलालपुर स्थित 145 एमएलडी के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का टेस्टिंग का कार्य प्रारम्भ

ग्वालियर।   जलालपुर स्थित 145 एमएलडी के नवनिर्मित सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के प्रारम्भ होने से आधे से अधिक शहर की सीवर समस्या का स्थाई निराकरण हो जायेगा। संबंधित कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी समय सीमा में प्लांट की टेस्टिंग का कार्य पूर्ण कर प्लांट को पूर्ण क्षमता के साथ प्रारम्भ करायें। उक्ताश्य के निर्देश नगर निगम आयुक्त  संदीप माकिन ने आज जलालपुर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की टेस्टिंग के कार्य का शुभारंभ करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। 
     अमृत योजना के तहत जलालपुर में बने 145 एमएलडी के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की टेस्टिंग आज से प्रारम्भ कर दी गई है। इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री  आरएलएस मौर्य, कार्यपालन यंत्री  व्हीके छारी,  आरके शुक्ला एवं प्रोजेक्ट आॅफीसर  सहित अन्य अधिकारी एवं अमृत योजना के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 
      145 एमएलडी के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की टेस्टिंग के शुभारंभ अवसर पर प्रोजेक्ट आॅफीसर श्री शिशिर श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्लांट की टेस्टिंग का कार्य 1 माह तक चलेगा तथा अपै्रल माह से प्लांट पूर्ण रूप से कार्य करना प्रारम्भ कर देगा। उन्होने बताया कि उक्त प्लांट एसबीआर तकनीक पर बनाया गया है। प्लांट पर 6 एसबीआर टेंक बनाये गए हैं। जिसमें से अभी वर्तमान में उपलब्ध सीवर के ट्रीटमेंट हेतु 2 एसबीआर टेंक प्रारम्भ किये गए हैं। टेस्टिंग के दौरान एसबीआर टेंक में बेक्टिरिया डब्लप किये जायेगें। जिससे सीवर के पानी को ट्रीट किया जायेगा। 
   उल्लेखनीय है कि अमृत योजना के तहत जलालपुर पर बनाये गए 145 एमएलडी के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट पर लश्कर एवं ग्वालियर क्षेत्र के वार्डों का सीवर विभिन्न मुख्य लाइनों के माध्यम से आयेगा तथा प्लांट पर सीवर के पानी का ट्रीटमेंट कर उक्त पानी का उपयोग विभिन्न कार्यों के लिए किया जायेगा।