डाक टिकट पर माधवराव सिंधिया के फोटो के लिए भेजा ज्ञापन


ग्वालियर।व्यापार मेला व्यापारी संघ ने ग्वालियर व्यापार मेला पर जारी किए गए डाक टिकट पर माधवराव सिंधिया का फोटो लगाए जाने की मांग की है। इस संबंध में संघ के पदाधिकारियों द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को ज्ञापन भेजा है। इस संबंध में संघ की बैठक में सर्वसम्मिति से पास किए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि एक वर्ष से प्रधानमंत्री कार्यालय और संचार मंत्रालय के कार्यालयों में लंबित उक्त मांग को स्वीकार कर माधवराव सिंधिया का चित्र डाक टिकट पर अंकित किया जाए।