भिंड के गाोहद में परिवार के मुखिया ने बाड़े में कैद किए 11 परिवार

भिंड । जिले के गोहद वार्ड क्रमांक 7 मैं स्थित मुखिया प्रकाश चंद जैन ने परिवार के सदस्यों, महिलाओं और बच्चों को कई बार समझाया। लेकिन बच्चे बार-बार गेट खोलकर बाहर निकल रहे थे। इसी को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री की पहल पर उन्होंने पूरे परिवार को बाड़े के मुख्य गेट का शटर लगाकर ताला जड़ दिया है, बता दें इस बारें में 11 परिवार रहता है। एक ही खानदान के परिवार में 65 सदस्य के करीब है, जिसमें छोटे बच्चों के घर से बाहर नहीं निकलने की बात न मानने पर यह करना पड़ा।