सतना | सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रवर्तित एक दिवसीय औद्योगिक प्रेरणा कार्यशाला जिले के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम में संलग्न कुल 20 उद्यमियों हेतु उद्यमिता विकास केन्द्र (सैडमैप) एवं सतना जिला उद्योग संघ के संयुक्त प्रयास से सम्पन्न हुआ। औद्योगिक प्रेरणा कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य M.S.M.E. Policy की जानकारी, औद्योगिक प्रोत्साहन योजना, जिले में Agro Base, food processing industry की संभावनाए, निर्यात नीति व प्रोत्साहन कार्यक्रम पर उद्यमियो को जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त महाप्रबंधक उद्योग ए.पी. सिंह, सतना जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री गोपी गिलानी, महामंत्री श्री मानवेन्द्र ओवराय, कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिल नायक, सहसचिव नितिश बडेरिया उपस्थित रहे। महाप्रबंधक उद्योग विभाग आर.के.सिंह, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक पी.सी.वर्मा, ए.के.एस विश्वविद्यालय फूड टेक्नोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश मिश्रा, उद्यमिता विकास केन्द्र सेडमैप जिला समन्वयक अशोक त्रिपाठी एवं प्रोफेसर वीरेन्द्र पाण्डेय द्वारा औद्योगिक प्रबंधन एवं विकास की जानकारी दी गई एवं उद्यमियों के समस्याओं का समाधान किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त महाप्रबंधक उद्योग ए.पी. सिंह ने बताया कि सतना जिला उद्योग संघ के कार्य सदैव प्रशंसनीय एवं सराहनीय रहा है। कार्यक्रम में उद्यमिता सलाहकार विपिन पाण्डेय एवं संजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे है।
औद्योगिक प्रेरणा कार्यशाला संपन्न