मुरैना | कोरोना वायरस फैलने के कारण देश में लॉकडाउन 21 दिन तक लगाया गया है। इस कारण अधिकतर लोग दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तरप्रदेश से होकर अपने गृह नगर मुरैना होकर निकल रहे है। उन लोंगो के लिये कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने दान-दाताओं से अपील की है कि ऐसे लोगो को रोड़ के किनारे भोजन के पैकेट वितरण करें एवं जिला प्रशासन की मदद से बसों के माध्यम से उन्हें गंतव्य स्थान तक भेजने के निर्देश कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने आरटीओ को दिये है। उन्होंने स्वयं बानमौर ग्वालियर के बीच बनाये गये प्रथम स्क्रीनिंग जांच पॉइन्ट का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने जो पैदल निकलकर जा रहे लोंगो को बानमौर पर भोजन के पैकेट भी प्रदान किये।
अन्य प्रांत या प्रदेश के जिलों के मुरैना से निकलने वाले लोंगो को जिले की सीमा तक करें सहयोग - कलेक्टर