15 परिवार को किराना सामान जैन समाज ने वितरण किया

ग्वालियर। कोरोना वायरस की महामारी एवं 21 दिन का लॉक डाउन से गरीब बस्तियों के परिवार भूख से लड़ रहे है! उन परिवार को आज गुरुवार को जैन समाज ने किराना वितरण किया।
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन  आदर्श कलम ने बताया कि गुरुवार को फूलबाग स्थित महापौर कार्यालय के सामने कोरोना वायरस में पीड़ित मजदूर गरीब परिवार बस्तियों के झोपड़े में निवास कर रहे हैं। जैन समाज के पदमचंद जैन, मनोज  टाइगर, मनोज जैन एवं मुकेश जैन परिवार की ओर से गरीब परिवार को  आटा, चावल, मिक्स दाल, अचार के पैकेट, नमक, तेल, एवं मसालो के पैकेट वितरण किए गए! इस मौके पर प्रवक्ता सचिन जैन, मनोज जैन, राजेश जैन, गौरव जैन, एवं आयुषी जैन मौजूद थी।