फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया
पंचकूला. सेक्टर-20 की सोसायटी में रहने वाले बिल्डर को गोली मारने की धमकी देकर 60 लाख रुपए फिरौती मांगने के मामले में पंचकूला पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यूपी के नजीबाबाद में रहने वाले अयाज अली (25) और राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले सचिन ने पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं।
उन्होंने पुलिस को बताया कि अयाज मास्टरमाइंड था, जिसने पहले बिल्डर के पास पेंटर का काम किया है। हरियाणवी भाषा में कॉल करने के लिए एक नाबालिग को शामिल किया गया था। आरोपियों को उस मोबाइल नंबर के जरिए पकड़ा गया जो कई महीने पहले ही आरोपियों से गुम हो गया था। असल में सेक्टर 20 में रहने वाले बिल्डर देवदत्त वर्मा की शिकायत पर सेक्टर 20 पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 384 के तहत मामला दर्ज किया गया था।