कलेक्ट्रेट में  तेज गति से  दौडने लगी है  पुरानी फाइलें
 कलेक्ट्रेट में  तेज गति से  दौडने लगी है  पुरानी फाइलें

 


  
  ग्वालियर।   कलेक्टर अनुराग साहब  ग्वालियर को नंबर 1 बनाना चाहते हैं। इसके तहत उन्होने विभागों में भी कसावट  कर ली है। बीते दिवस उन्होने कलेक्ट्रेट में कामचोर कर्मचारियों को कस दिया,  डीएम साहब को निरीक्षण के दौरान एक क्र्लक की अलमारी से पुरानी फाइलें रखी मिल गई। फिर क्या था डीएम साहब के तेवर तेज हो गये । उन्होंने सख्त हिदायत दी कि फाइलों की कतई पेंडिसी न रहे, अन्यथा वह सख्ती से हिचकेंगे नहीं।  अब कलेक्ट्रेट के क्र्लक लाइन पर आ गये हैं। पुरानी फाइलें भी तेज गति से दौडने लगी है।